Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कुलपति ने प्राचार्यो को AISHE डाटा अपलोड करने का दिया आदेश, अनुपस्थित चार प्राचार्यो से मांगा स्पष्टीकरण

कुलपति ने प्राचार्यो को AISHE डाटा अपलोड करने का दिया आदेश, अनुपस्थित चार प्राचार्यो से मांगा स्पष्टीकरण

Chhapra: जेपी विवि के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने कहा सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यो के साथ बैठक कर AISHE डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.

कुलपति ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित बैठक में अपने विश्वविद्यालय के सभी 48 संस्थान को AISHE के अंतर्गत अपलोड करने की हामी भरी गयी है. लेकिन ऑनलाइन डाटा देखने पर यह ज्ञात हो रहा है कि जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा के अंतर्गत जो डाटा अपलोड हुआ है उसके अनुसार विश्वविद्यालय द्वितीय स्थान पर है. उन्होंने बताया कि 61.4 प्रतिशत के अनुसार वीर कुंवर सिंह, आरा प्रथम स्थान पर है वही 39.6 प्रतिशत डाटा अपलोड कर जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा द्वितीय स्थान पर है.कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने सभी प्राचार्यो को शुक्रवार तक AISHE के डाटा को अपलोड कर देने को आदेशित किया.

वही बैठक में अनुपस्थित 4 संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिनमे पी आर महाविद्यालय, सोनपुर, MRDCRD, मैरवा (सीवान), SMD महाविद्यालय जलालपुर, DRD महाविद्यालय जीरादेई के प्राचार्य शामिल है.

वही कार्यक्रम के प्रारंभ में समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने सभी प्राचार्य का स्वागत किया. नोडल आफिसर डॉक्टर सरफराज अहमद ने मुख्य बातों पर प्रकाश डाला. आई टी सेल के प्रभारी डाक्टर धनंजय आजाद और गिरिधर गोपाल एवं मुहम्मद उस्मान उपस्थित हुए.

बीडीएसएम की प्राचार्या रश्मी वर्मा, डीपीआरडी महाविद्यालय के राम सुन्दर दास, पी एन सिंह के डॉ राकेश कुमार सिंह, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर से डॉ नवीन कुमार, एम एच डी के डॉ अवधेश कुमार शर्मा, डी आर डी महाविद्यालय से राम सुन्दर, एस के बी कालेज गोपालगंज के डॉ शशिकांत सिंह, पंकज कुमार राय मीटिंग मे उपस्थित हुए.

Exit mobile version