Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पत्रकारों के शिष्टमंडल ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

छपरा: सारण जिला पत्रकार संघ के तत्वावधान में स्थानीय पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने छपरा परिसदन (सर्किट हाउस) में केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से मुलाकात कर उन्हें सीवान के पत्रकार दिवंगत राजदेव रंजन हत्याकांड से सम्बंधित एक ज्ञापन सौंपा गया.

पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए हत्याकांड से जुड़े अपराधियों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने एवं सरकार के माध्यम से पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपए मुआवजा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान कराने की मांग की तथा राज्य में अविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की बात कही.

केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने पत्रकार हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री से विमर्श करने का आश्वासन देते हुए केंद सरकार के माध्यम से हर संभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिलाया. 

Exit mobile version