Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा में JEE, NEET की तैयारी के लिए अवंति क्लासेज ने सेमिनार का किया आयोजन

Chhapra: दसवीं के बाद छात्रों को उज्जवल भविष्य बनाने को लेकर अवंती क्लासेज द्वारा शहर के शिवम पैलेस में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहर के विभिन्न स्कूलों के 10 वी छात्र-छात्राओं को JEE, NEET आदि की तैयारियों को लेकर कई अहम बातें बतायी गयी. इस दौरान सेमिनार को संबोधित करते हुए IIT कानपुर के मंजित कुमार ने बच्चों को करियर संवारने को लेकर बहुत अहम बातें बतायी. उन्होंने कहा कि छपरा जैसे छोटे शहर में आप विभिन्न परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकते हैं.

समीनार में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे. मंजित कुमार ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के भविष्य में अभिभावकों का योगदान बेहद अहम होता है. वह अभी से छात्रों को अपना लक्ष्य पूरा करने में मदद करें. बच्चे अगर मेहनत करें तो छपरा में अवंति क्लासेज के जरिये JEE और NEET की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.

Exit mobile version