Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जदयू के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के घर पर लगेगा पार्टी का झंडा और नेमप्लेट

Chhapra: जदयू प्रदेश कार्यालय के निर्देसानुसार सारण जिला जदयू कार्यकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. 5 दिसंबर 2017 को पटना में पार्टी की जिला के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण के बाद यह पहली बैठक थी. बैठक में पार्टी के मुख्य एजेण्डा, शराबबंदी, दहेजमुक्त विवाह, बाल विवाह निषेध, वीएलए की बहाली, सदस्यता अभियान, कार्यालय संचालन, सोशल साइट का इस्तेमाल, तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफा शपथ पत्र भरवाना आदि रहा. बैठक मे वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो तरफा अभियान चलाने के लिए धन्यवाद दिया.

वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जी एक तरफ सड़क निर्माण, बिजली वितरण, किसानों की सुविधा सहित तमाम विकास कार्यो को तेजगति प्रदान किये है. वही दुसरी तरफ दहेज, बाल विवाह, शराबखोरी आदि सामाजिक बुराइयों के खात्मे के लिए भी मजबुती से कमर कसे हुए है. पार्टी के तमाम नेताओं का कहना था कि बिहार के विकास के लिए हमे अपने नेता एवं अपनी सरकार के योजनाओं संकल्पों को जनता के बीच ले जाना है। इसके लिए संचार के सभी माध्यमो का प्रयोग करना है.

अब सभी प्रखंडो में पार्टी कार्यालय होगा पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने घरो पर पार्टी का झंडा और नेम प्लेट लगाएंगे प्रशिक्षण की बातों को नीचे तक ले जाने के लिए 26 और 27 दिसम्बर को सभी प्रखंड़ो में र्कायकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर चलाया जाएगा.

पार्टी के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने सर्वप्रथम बनियापुर प्रखंड के नजीबा ग्रामवासी नागेन्द्र सिंह की मैनेजर पुत्री शिल्पी की नेवी के लेफ्टिनेंट पटनावासी जयकिशोर के साथ बिना दहेज की शादी के लीए बधाई और शुभकामनाए दिया. जदयु नेता रतनेश भास्कर को युवा जदयु का प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर स्वागत और शुभकामनां दिया। अध्यक्ष ने कहा की बिना दहेज के शादियां समाज मे नजीर बनती है.


बैठक मे मुख्य रूप से जिला महासचीव नवल किशोर कुशवाहा, वै़द्यनाथ सिंह, विकल नन्दकिशोर, आनन्द किशोर सिंह, सुरेन्द्र पटेल, ललनदेव तिवारी, सुमन कुमार, सत्यप्रकाश, जयप्रकाश, कुसुम रानी, असरफ परवेज, मुन्नी, संतोष महतो, कामेश्वर सिंह, पशुपतिनाथ पटेल, हरेन्दर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार कुशवाहा, मनउवर हुशेन, छविनाथ सिंह, शंभु महतो, ईश्वर राम, देवेन्द्र सहानी, हसनैन मंसूरी, शंभू माझी, आदी मुख्य रूप से शामिल थे.

Exit mobile version