Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगर निगम में लगा जनता दरबार, मेयर ने सुनी फरियाद, अफसर नदारद

Chhapra: नगर निगम में पहली बार महापौर प्रिया देवी ने जनता दरबार लगाने की शुरुआत की. शनिवार को हुए जनता दरबार में 12 मामले आए. जनता दरबार में ज्यादातर वृद्ध पेंशन, नाला की सफाई. अतिक्रमण और शौचालय आवास योजना का पैसा नहीं मिलने से संबंधित था.

महापौर प्रिया देवी ने कहा कि जनता दरबार में अफसरों की मौजूदगी में ऑन द स्पॉट निपटारा करना था, अफसरों को सूचना दी गई थी लेकिन अफसर जनता दरबार में नही पहुंचे. जनता दरबार में अपनी समस्याओं को लेकर आये सभी लोगों के मामले को दर्ज करते हुए विभागीय कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया गया.

डिप्टी मेयर अमितांजलि सोनी ने कहा कि शहरवासी अपनी समस्याओं को लेकर प्रत्येक शनिवार जनता दरबार में आए. इस जनता दरबार से शहर की तमाम समस्याओं को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाएगा.

जनता दरबार में सुनवाई के दौरान डिप्टी मेयर अमितांजलि सोनी, पूर्व चेयरमैन व पार्षद शोभा देवी, अशोक कुशवाहा, नगर निगम के मिशन प्रबंधक आरिफ हुसैन, जीई एसके श्रीवास्तव, मकसूद आलम समेत सफाई निरीक्षक मौजूद थे. बताते चलें कि हर शनिवार को नगर निगम में जनता दरबार लगाया जाएगा.

Exit mobile version