Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जनहित संघर्ष मोर्चा ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र, कचहरी स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने की डिमांड

जनहित संघर्ष मोर्चा ने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र, कचहरी स्टेशन पर सुविधाओं को बढ़ाने की डिमांड

Chhapra: ग्रामीण स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय से मिलकर जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष राय उर्फ झरीमन राय ने एक माँग पत्र महाप्रबंधक को प्रेषित करते हुए छपरा कचहरी स्टेशन को टर्मिनल बनाने की माँग की है. वहीं छपरा कचहरी स्टेशन पर हो रहे रेलवे ट्रैक के बीच में नाला निर्माण और भवन की मरम्मति में हो रहे घोटाले पर जाँच की माँग की है।

उन्होंने मंडल प्रबंध से शिकायत की है कि कचहरी स्टेशन पर हो रहे नाला निर्माण में रेल अधिकारी एवं संवेदक के मिलीभगत से लाखो रूपये का घोटाला किया जा रहा है और उचित मापदण्ड के हिसाब से बहुत हीं घटीया सामान एवं कम मात्रा का उपयोग करते हुए लूट माचाया जा रहा है। वहीं टर्मिनल का माँग करते हुए उन्होंने बताया कि छपरा जंक्शन पर गाड़ियों को काफी लोड हो गया है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

वहीं छपरा कचहरी स्टेशन शहर के बीचो-बीच अवस्थित है. यात्रियों को ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने के लिए इसी स्टेशन के सराउडिंग में सुविधा भी उपलब्ध है एवं लगभग सभी कार्यालय एवं प्रमुख बाजार इसी स्टेशन से नजदीक है. जिससे यहाँ के लोगों के लिए यह स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि इसे टर्मिनल बनाने पर रेलवे को काफी अधिक मात्रा में राजस्व की भी प्राप्ति होगी।

Exit mobile version