Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में 9 अगस्त तक लगाए जाएंगे 2.5 करोड़ पौधे

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत राज्य में पौधारोपण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. इसी को लेकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि 9 अगस्त तक पूरे बिहार में 2.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिस पर काम जारी है.

पौधारोपण कार्यक्रम का समापन बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. अभी तक 66 लाख जीविका दीदियां पौधारोपण कार्यक्रम से जुड़ी हुई हैं. जीविका दीदियां ये पौधा अपने घर-आंगन में लगा रही हैं जिसके कारण पौधों की सुरक्षा में कोई परेशानी नहीं होगी. प्रधान सचिव के अनुसार करीब 35 लाख जीविका दीदियों को पौधे दिये जा चुके हैं, जो उनके द्वारा लगाये जा चुके हैं.

Exit mobile version