Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सदन में गूंजा शहर की ख़राब स्ट्रीट लाइट का मुद्दा

◼️सदन में विधायक ने पूछा क्या 90% लाइट ख़राब स्थिति में है.

◼️ईईएसएल कंपनी क्यों नहीं नियमानुसार करवाती रख रखाव

◼️बोले विधायक निगम का काम सिर्फ राम भरोसे,जाँच की आवश्यकता

Chhapra: शहर की प्रमुख समस्याओं पर निरंतर नज़र रखते हुए इसके निराकरण का हर संभव प्रयास विधायक डॉ सी एन गुप्ता कर रहे है.इसी क्रम में विगत दिनों विधानसभा सत्र के दौरान शहर में नगर निगम के द्वारा ईईएसएल कंपनी के माध्यम से लगाए गए स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उठाया.इस दौरान विधायक ने अपने तारांकित प्रश्न में सरकार से पूछा की क्या यह बात सही है की छपरा नगर निगम के अंतर्गत लगे 3193 स्ट्रीट लाइट में 90 प्रतिशत लाइट ख़राब है,और इसको 72 घंटे के अंदर ठीक भी कर लेना है.यदि हां तो इसपर कबतक कार्य होगा. सम्बंधित मंत्री ने 40 प्रतिशत लाइट ख़राब होने की बात स्वीकार की और बताया की सम्बंधित कंपनी को इसे निरन्तर ठीक करने को निर्देशित कर दिया गया है.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जाँच की भी मांग की.

Exit mobile version