Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भैया कैसे है, नेट कब चालू होगा!

Chhapra: शीर्षक से आप कुछ समझ ही गए होंगे. पिछले दो दिनों से मोबाइल की रिंग बजती है कॉल करने वाला हाल चाल पूछता है और फिर एक सवाल, भैया नेट कब चालू होगा?

जिले में इन्टरनेट की सेवा शनिवार से बंद होने के बाद से यूजर्स परेशान है. सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों ने अपने इन्टरनेट सेवा को सरकारी आदेश के बाद निरस्त कर दिया है. केवल बीएसएनएल के लैंडलाइन ब्रॉड बंद को छूट दी गयी है. नेट बंद होने से उपयोगकर्ता परेशान है. सभी अपने सगे सम्बन्धी से इसका कारण जानने में जुटे है. कोई अपने दोस्तों को कॉल कर के कारण जानना चाहता दिखा तो कोई पत्रकारों को. सभी को नेट के बंद होने से डिजिटल दौर में भी सूचनाएं नहीं मिल रही है.

मशरख में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद सारण जिले में इंटरनेट की सेवा एक बार पुनः बंद की गयी. प्रशासन ने ऐतियातन ऐसा कदम उठाया ताकि मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से फ़ैलाने से बचाया जा सके.

सूत्रों के अनुसार सोमवार को इन्टरनेट सेवाए बहाल कर दी जायेंगी.

Exit mobile version