Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस: नारी शक्ति के हाथों में कमान, महिलाओं को सलाम

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा जंक्शन परिसर स्थित सभी स्थानों पर महिला कर्मियों ने ड्यूटी की. इस अवसर पर मौर्य एक्सप्रेस की कमान भी महिला को ही दी गई. हटिया से गोरखपुर तक जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस की छपरा में लोको पायलट श्वेता कुमारी को दी गयी. जिन्होंने छपरा से गोरखपुर ट्रेन को ले गयी.

मौर्य एक्सप्रेस में गार्ड की कमान सोनाली ले संभाली. वही सुरक्षा की जिम्मेदारी पूनम पाठक के हाथ में थी. पूनम पाठक ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं महिलाएं एवं पुरुषों की तुलना किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ महिलाएं अब आत्मनिर्भर भी बन रही है.

लोको पायलट श्वेता ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारतीय रेलवे ने महिलाओं को सम्मान दिया है. पुरुषों के मुकाबले बराबर जीने का अधिकार भी दिया है. पहले ट्रेन सिर्फ पुरुष ही चलाते थे लेकिन अब हमें भी मौका मिला है. इस अवसर पर छपरा जंक्शन परिसर स्थित महिला सफाई कर्मी को भी रेलवे प्रशासन द्वारा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया.

Exit mobile version