Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इंटर परीक्षा: पहले दिन पाँच वीक्षकों पर गिरी गाज, 8 परीक्षार्थी निष्कासित

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किषोर राय के द्वारा इंटरमेडिएट परीक्षा के पहले दिन छपरा शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया. इस दौरान न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र पर पाँच वीक्षको को नकल कराते हुए पकड़ा गया.

पकड़े गये वीक्षक मनबोध कुमार राम, मध्य विद्यालय, धर्मपुर माँझी, प्रेम कुमार सिंह मध्य विद्यालय भाठा, मकेर, एकरामूल हक मंसूरी उ0म0 विद्यालय वाणीचक, मकेर, प्रमोद कुमार उ0म0 विद्यालय मझौली, बनियापुर तथा अमरनाथ साह, उ0म0 विद्यालय सिरिसिया, रिविलगंज के षिक्षक हैं. जिलाधिकारी के द्वारा नकल कराते पकड़े गये इन षिक्षकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा न्यू एएनडी पब्लिक स्कूल, रामजयपाल कॉलेज, ब्रजकिषोर किण्डर गार्डेन, सोलंकी बीएड कॉलेज, जगलाल राय कॉलेज, जिला स्कूल, एसडीएस कॉलेज, डॉ0 आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. आज कुल 08 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्काषित किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा है कि वीक्षकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जाएगी. कोई भी गफलत में नहीं रहे. परीक्षा पूरी चौकसी में ली जाएगी. वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण किया गया.

Exit mobile version