Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

इंटर परीक्षा: दूसरे दिन नकल कराते पकड़ा गया वीक्षक, 5 परीक्षार्थी निष्कासित

Chhapra: इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने भ्रमण किया.

इस दौरान के सी कॉलेज रिविलगंज के हॉल संख्या 02 में प्रतिनियुक्त वीक्षक सोहराब आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अन्याय, परसा चोरी कराते पाए गए. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीएन सिंह इंटर कॉलेज, पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, गौतम ऋषि उच्च विद्यालय रिविलगंज, मिडिल स्कूल सेमरिया और केसी कॉलेज केन्द्र का औचक निरीक्षण किया.

परीक्षा के दूसरे दिन कुल 5 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्काशित किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा है कि वीक्षकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जाएगी. कोई भी गफलत में नहीं रहे. परीक्षा पूरी चौकसी में ली जाएगी. वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण किया गया.

Exit mobile version