Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सदर अस्पताल में ड्यूटी से गायब मिले डॉक्टर, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक ने किया निरीक्षण

Chhapra: गुरुवार को क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ ए के गुप्ता ने छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी के साथ अन्य वार्डों व आईसीयू का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में अनुपस्थित डॉक्टरों को उन्होंने तुरंत बुलाने को कहा.

अस्पताल में शुरू होगा आंखों का आपरेशन

इस मौके पर अपर निदेशक ने बताया कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा किसी भी मरीज का आंख का ऑपरेशन नहीं किया जाता है. जबकि छपरा सदर अस्पताल को ब्लाइंडनेस कंट्रोल सेंटर भी बनाया गया है. उन्होंने मरीजों के ऑपरेशन की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए.

टीबी और नेत्र वार्ड शुरू करने के निर्देश

निरीक्षण के बाद डॉ ए के गुप्ता ने बताया कि यहां टीबी और नेत्र वार्ड में डॉक्टरों की कमी है. जिससे मरीज बिना इलाज के ही वापस लौट रहे हैं. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से इसकी व्यवस्था कर तुरंत टीबी व नेत्र वार्ड को शुरू करने का निर्देश दिया.

ICU के निरीक्षण में जाहिर किया असंतोष

इसके अलावा उन्होंने सदर अस्पताल के आईसीयू का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सफाई व्यवस्था नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया. इस पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन से जल्द से जल्द आईसीयू में व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया.

साथ ही साथ उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अस्पताल प्रशासन व डॉक्टरों को कई निर्देश दिए. इसके अलावें उन्होंने डॉक्टर अपने हैंड राइटिंग में पेशेंट का रिकॉर्ड लिखने को कहा.

Exit mobile version