Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गन्दगी से त्रस्त इन्द्रा नगर के व्यवसायियों ने डीएम से लगाई गुहार

छपरा: पर्व और त्योहारों को लेकर शहर के सभी जगहों की सफाई हो रही है लेकिन शहर से सटे प्रमुख व्यवसायिक मंडी गन्दगी और कचडों के अंबार से पटी पड़ी हैं. सरकारी बाजार से लेकर शिव महल और आजाद नगर तक बीच सड़क पर कचड़ा ही कचड़ा है. इंद्रा नगर के नाम से जाने जाने वाले इस मोहल्ले में सफाई कर्मी ही रहते है बावजूद इसके यहाँ सिर्फ गन्दगी ही दिखती है. इस सड़क पर पैदल चलना तो दूर वाहनों से भी कोई नही जा सकता है.

सारण जिले की मुख्य व्यवसायिक मंडी की साफ़ सफाई को लेकर गुरूवार को नार्थ वेस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए साफ़ सफाई करने का आग्रह किया है. महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि सरकारी बाजार में जिले के मुख्य व्यवसायिक मंडी है. जहाँ प्रतिदिन पुरे जिले से दूकानदार खरीदारी को लेकर पहुँचते है. लेकिन सड़कों पर फैली गंदगी और कचड़े के कारण वह आना नहीं चाहते है. पुरे सरकारी बाजार में न ही शौचालय है और न ही यूरिनल जिसके कारण यहाँ और ज्यादा गन्दगी फैलती हैं. जिससे हर समय यह महामारी की आशंका बनी रहती है. लेकिन नगर परिषद् द्वारा कोई पहल नही की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंडी की साफ़ सफाई को लेकर जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है.

Exit mobile version