Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारतीय नववर्ष के आगमन पर स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

Chhapra: भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छपरा इकाई के द्वारा पथ संचलन निकाली गई. संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए.

संचलन की शुरुआत राजेन्द्र महाविद्यालय से हुई जहां स्वयंसेवक एकत्र हुए और फिर संचलन में शामिल हुए. 

संचलन गुदरी में रोड, ब्रह्मपुर, मासुमगंज, नबीगंज, अन्नपूर्णा मंदिर, टक्कर मोड़ होते हुए पुनः राजेन्द्र महाविद्यालय पहुंचा. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे. घोष दल के साथ स्वयंसेवकों ने  संचलन में भाग लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा के माध्यम से स्वागत किया.

विभाग कार्रवाह रजनीश शुक्ल ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि आरएसएस वर्ष भर मे 6 उत्सव मनाता है, जिसमे वर्ष प्रतिपदा भी मुख्य रूप से चैत्र नवरात्र के प्रारम्भ होने पर मनाया जाता है. वर्ष प्रतिपदा के दिन ही संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था. जिसके चलते वर्ष प्रतिपदा के दिन स्वयंसेवक डा. साहब को आद्य सरसंघ चालक प्रणाम भी करते हैं. उन्होंने समाज को जागरूक करने के लिये संघ की शाखाओ को महत्व देने की बात कही. संघ की शाखाओं को मजबूत करना होगा और गांव-गांव तक शाखा पहुंचे इसके लिए प्रयास करना होगा. तभी राष्ट्र परम वैभव को प्राप्त होगा.

इस अवसर पर विभाग संघ चालक विजय सिंह, जिला संघचालक, जिला कार्रवाह सरोज सिंह, सचिंद उपाध्याय, विजय रंजन, राकेश रंजन, प्रह्लाद कुमार, जिला प्रचारक चंदन कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version