Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए हुई बैठक

छपरा: स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में परामर्शदातृ समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जायेगा.

बैठक में यह निर्णय हुआ कि मुख्य समारोह राजेन्द्र नगर स्टेडियम छपरा के मैदान में सम्पन्न होगा. माननीय प्रभारी मंत्री सारण द्वारा सुबह 9 बजे पूर्वाह्न में झंडोतोलन किया जायेगा. राजेन्द्र स्टेडियम में प्रातः 8ः30 बजे तक सभी पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे. आम नागरिक 8ः30 बजे राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में स्थान ग्रहण कर लेंगे.

9ः45 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल झंडोतोलन करेंगे. 9ः55 बजे पूर्वाह्न में सारण समाहरणालय भवन पर जिलाधिकारी सारण, 10ः15 बजे पूर्वाहन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, 10ः30 बजे पूर्वाह्न में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भवन छपरा पर उप विकास आयुक्त, 11ः00 बजे पूर्वाह्न छपरा पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा झण्डोतोलन किया जायेगा.

बैठक में यह निर्णय हुआ कि जिला कल्याण पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा महादलित टोलो में झण्डोतोलन कार्यक्रम तय करेंगे जिसमें उस टोला के महादलित व्यक्ति के झंडोतोलन हेतु चयन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति, समय एवं चयनित स्थल पर झंडोतोलन कराने हेतु सभी संबंधित से सहयोग लेंगे. जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क कर महादलित टोलो के कार्यक्रम को सफल बनायेंगे.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजेन्द्र स्टेडियम छपरा के मैदान में झंडोतोलन के समय सिपाही, गृह रक्षा वाहिनी, एन0सी0सी0, स्काउट एवं गाईड के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों की संयुक्त परेड एवं झंडे की सलामी आदि के संचालन की व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण अलग से प्रतिनियुक्ति आदेश निर्गत करेंगे. वर्दी युक्त भूतपूर्व सैनिकों की व्यवस्था परेड में भाग लेने हेतु जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी, सारण द्वारा किया जायेगा. परेड के साथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा परेड के साथ बैंड की व्यवस्था करेंगे. परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक 05.08.2016 से प्रातः 7 बजे प्रारंभ होगा. पूर्वाभ्यास सार्जेन्ट मेजर करवायेंगे.

निकाली जाएगी प्रभात फेरी
प्रातः 5ः30 बजे से स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर दो टोली में प्रभातफेरी निकाली जायेगी. पहली टोली छपरा नगर के गांधी चौक से कटहरी बाग, मौना चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम मैदान में समाप्त होगी. दूसरी टोली ब्रहमपुर चौक से गुदरी बाजार, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, भगवान बाजार, शिवबाजार, अस्पताल चौक से नई बाजार किनारे होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम में समाप्त होगी.

फुटबॉल मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम के मैदान में प्रशासन बनाम नागरिक पुलिस फुटबाॅल मैच का आयोजन अपराह्न 3 बजे किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम राजेन्द्र नगर स्टेडियम में दोपहर 4 बजे आयोजित किया जायेगा. वर्षा होने की स्थिति में कार्यक्रम में परिवर्तन भी हो सकता है. इसके लिए स्थल चयन का कार्य का दायित्व जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया.
बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद् श्रीमती मीना अरूण, उपाध्यक्ष सुनिल राय, उप विकास आयुक्त सुनिल कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी एवं शहर के बुद्धिजिवियों तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Exit mobile version