Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में युवक युवती ने थाने में लिए सात फेरे, 3 वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

सारण में युवक युवती ने थाने में लिए सात फेरे, 3 वर्षों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

Manjhi: तीन साल से चल रहे प्रेम- प्रसंग जब परवान चढ़ा तो गुरुवार को सामाजिक पहल पर दोनों पक्षो की रजामंदी से दाउदपुर थाना परिसर में स्थित शिव-पार्वती स्थान पर प्रेमी व प्रेमिका की शादी करा दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के जगतिया गांव निवासी रामनरेश शर्मा के पोता विकाश कुमार शर्मा की जलालपुर थाना क्षेत्र के सुकसेना गांव निवासी उपेंद्र शर्मा की पुत्री के साथ पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर लड़की की माँ ने पुलिस से भी शिकायत की थी।

इस बीच कुछ लोगों की पहल पर प्रेमी युवक व प्रेमिका के साथ दोनों पक्ष के लोग दाउदपुर थाना पहुंचे।

जहां समाजिक प्रयास के बाद दोनों पक्ष के लोग लड़का व लड़की की शादी करा देने को तैयार हो गए। जिसके बाद दोनों पक्ष की आपसी राजी-खुशी से लड़का व लड़की ने एक-दूसरे के गले में माला डाला। उसके बाद शिव व पार्वती को साक्षी मानकर शादी के वचन को निभाने के लिए सात फेरे लिए। लड़का ने लड़की की मांग में सिंदूर डाला और दोनों ने जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। जहां लोगों ने वर व वधु को आशीर्वाद दिए।

मौके पर पुलिसकर्मी समेत नरेश शर्मा, पप्पू शर्मा, बड़े सिंह, असलम अंसारी, दिनेश शर्मा, रेखा देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Exit mobile version