Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण में 74 लाख 43 हजार के अवैध बालू जब्त

सारण में 74 लाख 43 हजार के अवैध बालू जब्त

Chhapra: सारण के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध सदर अनुमंडल एवं सोनपुर अनुमंडल में गठित धावा दल द्वारा कार्रवाई कर करी 74 लाख 43 हजार रुपये के अवैध बालू को जब्त किया गया.

गठित धावा दल में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सोनपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, अंचलाधिकारी गड़खा, थानाध्यक्ष अवतार नगर, दिघवारा, डोरीगंज के साथ करीब 150 पुलिस बल के साथ अवतार नगर थाना अंतर्गत ग्राम सांठा के विपरीत नदी किनारे भंडारित 43,94,257 (करीब 43 लाख 94 हजार 257) रुपया मूल्य का 107177 CFT अवैध बालू एवं डोरीगंज थाना अंतर्गत डुमरी में 30,55,525 (करीब 30 लाख 55 हजार 525) रुपया मूल्य का 74525 CFT अवैध बालू जप्त किया गया.

इसे भी पढ़ें…

मेंहदार मंदिर के पुजारी को मारी गोली

सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षा प्रारंभ, कहीं ब्लैकबोर्ड से उतारकर तो कही फोटोस्टेट पर छात्रों ने दी परीक्षा

सीएसपी संचालक को अपराधियों ने मारी गोली, 4 लाख 12 हजार रुपये की हुई लूट

सीपीएस में एटीएल लैब की हुई स्थापना, एडीएम ने किया उद्घाटन

इस दौरान अवैध बालू के भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 74,49,872 (करीब 74 लाख 49 हजार 872) रुपया मूल्य का 181702 CFT अवैध बालू जप्त किया गया. इस संदर्भ में डोरीगंज और अवतारनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की गयी.A valid URL was not provided.

Exit mobile version