Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर में फलफूल रहा अवैध लॉटरी का धंधा, युवा वर्ग हो रहा गुमराह

छपरा: सूबे में लॉटरी  पर पाबंदी है. बावजूद इसके छपरा शहर के कई स्थानों पर पुरे दिन सरेआम अवैध लॉटरी का धंधा चरम पर है. शहर के कई स्थानों पर पुरे दिन यह बाजार गर्म रहता हैं. पुलिस की पेर्ट्रोलिंग भी चलती रहती है लेकिन लॉटरी का बिकना बंद नही हो रहा हैं.

सूत्रों के अनुसार रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से यह व्यवसाय दिन प्रतिदिन फलफूल रहा हैं. लॉटरी का धंधा इन दिनों खुलेआम चल रहा है. शहर की एक मात्र आरओबी की सीढ़ी इस व्यवसाय का मुख्य केंद्र बनी है. पुरे दिन लॉटरी खेलने वालों का जमघट लगा रहता है. जिसके कारण इस रास्ते से अब राहगीरों ने आना जाना छोड़ दिया है.

दीपावली को लेकर इन दिनों यहाँ खरीददारों की अच्छी खासी भीड़ जुटती है. बिना मेहनत के पैसा कमाने की चाह लिए लोग आते है और अपनी कमाई खोकर चले जाते हैं.

हालांकि यह अकेला स्थान नही है जहां लॉटरी का व्यापार होता है. इसके अलावा भी शहर के पश्चिमी छोर गुदरी, सरकारी बाजार, गाँधी चौक सहित कई स्थानों पर यह व्यापार चरम पर हैं.

लॉटरी के इस धंधे से जुड़े लोग युवा वर्ग को गुमराह कर लाखों रुपये कमा रहे हैं.  

Exit mobile version