Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

6 सितम्बर के बाद स्कूल नही खुले तो होगा आंदोलन: प्राइवेट स्कूल संघ सारण

Chhapra: शनिवार को सारण के प्राइवेट एसोसिएशन के कोर कमेटी की बैठक की गई. जिसमें वैश्विक महामारी से प्रभावित जिले में संचालित प्राइवेट विद्यालयों पर चर्चा की गई. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जमाल अहमद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सत से भी प्राइवेट स्कूलों की हालातों की जानकारी देते हुए मदद करने की अपील की गई थी. लेकिन कोई सार्थकता स्पष्ट निर्देश नहीं मिला. फिर भी स्कूल संचालक एवं शिक्षक समुदाय समाज के अग्रणी पंक्ति में रहने वाले नौनिहालों के भविष्य निर्धारण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अपने सभी परेशानियों को झेलते हुए एक-एक दिन व्यतीत कर रहे हैं.

सीमा सिंह ने कहा की विद्यालय अपनी स्थिति के अनुसार यथासंभव मदद कर रहा है. हम उम्मीद हैं कि सरकार के आदेश अनुसार विद्यालय खुलेंगे और आवश्यकतानुसार बारी-बारी से हम सब अपने विद्यालय में जाएंगे. संघ ने कुछ स्कूलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लेकिन समाज के कुछ ऐसे भी लोग हैं जो जिले में 4 सितंबर को काला दिवस मनाने की बात कर रहे हैं, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन वेलफेयर के माध्यम से आगाह किया है कि ऐसे भ्रम की स्थिति से बचें, ऐसा करना शिक्षकों और शिक्षा को कलंकित करने जैसा है. एसोसिएशन ने काला दिवस मनाने का विरोध किया और कहा कि हम इस परेशानी की स्थिति में 6 सितंबर तक इंतजार करेंगे यदि 6 सितंबर के बाद विद्यालय नहीं खुले तो आंदोलन और विरोध किया जाएगा.

Exit mobile version