Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मूर्तियों का हुआ विसर्जन, प्रशासन रहा मुस्तैद

छपरा: नवरात्र के बाद देवी दुर्गा के मूर्तियों का विसर्जन गुरुवार को शुरू हुआ. शहर के सभी प्रमुख पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. प्रशासन द्वारा बताये गये रूट के अनुसार मूर्तियों का विसर्जन किया गया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे.

जिला पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस और ITBP के जवान की तैनाती की गयी थी. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा हर गतिविधि पर नज़र रखी जा रही थी. जिलाधिकारी दीपक आनंद और पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज थाना चौक पर बने जिला नियंत्रण कक्ष में सुबह से ही बने हुए थे. दोनों ही पदाधिकारी लगातार जिले की हर गतिविधि पर नज़र बनाये हुये थे. वहीं सभी प्रखंडों में भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी.

पुलिस द्वारा अवांछित तत्वों पर नज़र रखने के लिए थाना चौक के टावर के चारो ओर लगाये गये CCTV कैमरे से निगरानी की जा रही थी. इसके साथ ही किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और बज्र वाहन को तैनात किया गया था.

Exit mobile version