Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए आईसीयू का हुआ उद्घाटन

छपरा: सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए सीक न्यू बॉर्न केअर यूनिट आईसीयू का उद्घाटन क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ बी.के. उपाध्याय द्वारा किया गया.

इस न्यू बॉर्न केअर यूनिट के माध्यम से नवजात शिशुओं के गहन उपचार के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. करीब 4 करोड़ की लागत से स्थापित यह आईसीयू 24 घंटे लगातार कार्य करेगा वहीं 16 चिकित्साकर्मियों की टीम को इसके क्रियान्वयन के लिए पदस्थापित किया गया है.

विदित हो कि जन्म के बाद नवजात शिशुओं के गहन उपचार के लिए सदर अस्पताल में समुचित सुविधा मौजूद नहीं रहने के कारण अभिभावक उन्हें पटना, मुजफ्फरपुर या बनारस ले जाते थे और कई बार तो समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण कुछ बच्चों की रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है. छपरा में इस सुविधा के शुरू होने से नवजात शिशुओं के मृत्यु दर में कमी आएगी.

आईसीयू में मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं:-

#वार्मर थेरोपी

#फ़ोटो थेरोपी

#सैक्शन मशीन

#ऑक्सीजन

#पैथोलॉजिकल जाँच

#वातानुकूलित भवन

#100 केवी का साउंडलेस जेनेरेटर

#चार वरीय चिकित्सक

#12 ए ग्रेड नर्स

इसके अतिरिक्त एक्स-रे, पैथोलॉजी एवं अतिरिक्त वार्ड की भी व्यवस्था इस आईसीयू में की गई है.

Exit mobile version