Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा से होकर जाने वाली गरीब रथ ट्रेन के साथ देशभर के सभी गरीब रथ ट्रेनों को बंद करेगा रेलवे

छपरा: छपरा से होकर गुजरने वाली गरीब रथ ट्रेन के साथ देशभर के सभी 29 गरीब रथ ट्रेनों को रेलवे ने बंद करने का फैसला लिया है. इस ट्रेन में 29 सितम्बर से बुकिंग को बंद कर दिया गया है. छपरा से होकर गुजरने वाली 122203/04 सहरसा-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस देश की पहली गरीब रथ ट्रेन है. इस ट्रेन से जरिए कम किराये में लोग थर्ड एसी में सफ़र कर लेते थे. अन्य ट्रेनों के मुकाबले इस गाड़ी का किराया भी कम था. सबसे पहले 29 सितंबर 2018 से सबसे पहले चेन्नई-हज़रत निज़ामुद्दीन गरीब रथ बंद की जाएगी. जिसेक बाद धीरे-धीरे सभी गरीब रथ ट्रेनों को बंद कर दिया जायेगा. तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने गरीब तबके के व्यक्तियों के लिए देश भर में 2005 से गरीब रथ ट्रेने शुरू की थी. रेलवे के अनुसार गरीब रथ गाड़ियों के कोच पुराने हो चुके हैं. उनको मेन्टेन करना संभव नहीं है. जिस वजह से हमसफर गाड़ियां शुरू की जायेंगी.

शुरू होगा हमसफर एक्सप्रेस 

गरीब रथ ट्रेन के बदले रेलवे अब प्रीमियम ट्रेन ‘हमसफ़र’ शुरू करेगा. जिनमें नए और आधुनिक कोच लगे होते हैं. इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले काफी अधिक होगा. जिसके तहत इस गाड़ी में सफ़र करने के लिए लोगों को अन्य ट्रेनों के मुकाबले 15 फीसदी अधिक किराया देना पड़ेगा.

Exit mobile version