Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: जानिए अब तक कितने लोग का हुआ कोरोना जांच, कितने पाये गए पॉज़िटिव

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकाएक मंगलवार को बढ़ोतरी हुई. पिछले 1 महीने में प्रतिदिन सारण जिले में पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या 10 से कम थी. लेकिन मंगलवार के दिन नए पॉजिटिव मरीजों के मिलने की संख्या 27 हो गई. मंगलवार के दिन सारण जिले में 27 नए कोरोनावायरस ने मरीज मिले.

सारण जिले में अब तक 5 लाख 7 हज़ार 6 सौ लोगों का सैंपल लिया जा चुका है.जिनमें 5851 लोग कोरोनावायरस पाए गए. जिनमें 5703 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए. वहीं अभी सारण जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 137 है. जो होम आइसोलेशन में है.

सारण जिले में अब तक 339 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. फिलहाल अभी कोई भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. चिकित्सकों का कहना है कि बढ़ती ठंड में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. कोरोनावायरस बचने के लिए दिए गए गाइडलाइन का प्रयोग करें.

Exit mobile version