Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मौसम का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, 43 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान

छपरा: गर्मी और गर्म हवाएं लोगों को सता रही है. लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. दोपहर के समय सड़के सुनसान दिख रही है. बुधवार को जिले के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी. तापमान इस मौसम के अधिकतम स्तर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को तापमान में कमी की सम्भावना जाहिर की गयी है.

गर्मी से बचाव में जुटे लोग
गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय पदार्थ आदि का लोग सेवन कर रहे है. सत्तू, गन्ने का जूस, आइसक्रीम आदि की मांग इन दिनों बढ़ गयी है.

लू से बचना जरुरी
गर्मी और साथ में लू से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए जरुरी है कि धूप में निकलने से पहले बचाव के उपाय किये जाए. लू से बचने के लिए पानी का सेवन अधिक से अधिक करें. साथ ही छाता का प्रयोग करें. आँखों की सुरक्षा के लिए गोगल्स का करने से राहत मिलती है.

Exit mobile version