Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समाचार संकलन के दौरान पत्रकार से की बदसलूकी, प्राथमिकी दर्ज

छपरा: शहर के फूड विला होटल में शराब बरामद होने के बाद शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम होटल को सील करने पहुंची. होटल को सील करने के दौरान न्यूज़ संकलन को लेकर ईटीवी संवाददाता संतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे.

थाने में दिए आवेदन के अनुसार समाचार संकलन करने पहुंचे ईटीवी संवाददाता संतोष गुप्ता से जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह ने धक्का मुक्की की और गली गलौज कर उनका कैमरा और माइक लोगो छीन लिया. पूरा मामला उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के सामने हुआ. घटना कैमरे में कैद हो गयी.

घटना के बाद  संवाददाता संतोष कुमार गुप्ता द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि संतोष गुप्ता के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.   

इस मामले को लेकर जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने घटना की निंदा करते हुए रिपोर्ट पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को भेजने की बात कही. 

घटना के बाद से पत्रकारों में रोष है.

Exit mobile version