Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर में बिछाई जा रही 153 km लंबी पाइप लाइन, 16484 घरों को अप्रैल से मिलेगा वाटर सप्लाई

Chhapra: केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत शहर के लगभग 16484 घरों को जल्द ही वाटर सप्लाई मिलनी शुरू हो जाएगी. जलापूर्ति विभाग द्वारा छपरा में 153 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. जिसमें 73 किलोमीटर पाइप बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. इसके साथ ही  चार-चार पानी की टंकी का निर्माण भी कराया जा रहा है. जो शहर के श्याम चक, गंडक कॉलोनी, पुलिस लाइन व रौज़ा में बनाए जा रहे हैं.  

इसके तहत प्रथम पेज में यह कार्य जारी हैं. कार्य को पूरा करने के लिए  लिए शहर को 9 जोन  में बांटा गया है और 18 वार्डों को चिन्हित किया गया है. हालांकि लगभग 6495 घरों में पहले से पानी का कनेक्शन उपलब्ध है. नगर मिशन प्रबंधक हारी आरिफ हुसैन ने बताया कि शहर में 32585 घरों का सर्वे किया गया था.  निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर में लगभग 16 हज़ार484 घरों को वाटर सप्लाई कनेक्शन दिया जाएगा.

क्या है अमृत योजना
केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना में वैसे शहरों को चुना गया है जिन्हें स्मार्ट सिटी में चयनित नही किया है. छपरा को अमृत योजना के लिए चयनित किया गया है.

नगर मिशन प्रबंधक आरिफ हुसैन ने बताया कि इस योजना के जरिए शहर में पार्क, हर घर नल जल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसी बुनियादि सुविधाओं पर कार्य किया जाएगा.

शहर के जिला स्कूल में पार्क निर्माण का कार्य भी शुरु हो गया है. पानी की सप्लाई के लिए भी कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य नही शुरु किया गया है.

Exit mobile version