Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

एसबीआई के आरबीओ के होली मिलन में खूब लगे अबीर-गुलाल

Chhapra: होली पर्व पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को धूमधाम से होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार ने अधीनस्थों संग अबीर-गुलाल लगाये और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। बैंक अफसर व कर्मियों ने भी एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी। इस दौरान लोकगीत गायकों ने फगुआ व स रा रा रा… की प्रस्तुति करके बैंकर्स को मंत्रमुग्ध कर दिया। होली खेले रघुवीरा अवध में जैसे होली गीतों पर बैंक कर्मियों का उत्साह देखते बन रहा था। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य है कि बैंकर्स एक दूसरे के साथ स्नेह- प्रेम से मिलते है और अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते है। यहां सभी धर्मो के लोग एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते है। इस संस्कृति को सहेजकर रखना सभी की जिम्मेदारी है। होली मिलन समारोह में क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के अलावा छपरा रीजन से जुड़े एसबीआई के सभी ब्रांच के मैनेजर- पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। सभी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से काफी ऊर्जा मिलती है।

Exit mobile version