Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हिन्दी समृद्ध भाषा है: डीडीसी

छपरा: समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में हिन्दी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि हिन्दी समृद्ध भाषा है. उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोग संकल्प लें कि अपने दैनिक व्यवहार में और किसी भी प्रकार के पत्राचार में हिन्दी का ही प्रयोग करेंगे. अन्य भाषाओं का ज्ञान रखना किसी प्रकार का गुनाह नहीं है किन्तु दैनिक कार्यो में हम हिन्दी को छोड़कर किसी अन्य भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे.

उन्होंने आशा प्रकट की हम सभी हिन्दी को अधिक से अधिक व्यवहार में लायेंगे और अपनी अगली पीढ़ी को भी हिन्दी के प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे.

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर सिन्हा ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग एवं अन्य परीक्षाओं में भी हिन्दी का प्रयोग शुरू हो गया है. हिन्दी से किसी भी परीक्षा में पास होना कठिन नहीं है बल्कि अन्य भाषाओं की तरह ही है. हमलोगो को अपनी मातृ भाषा हिन्दी के अच्छे शब्दों का प्रयोग हमेशा करने का प्रयास करना चाहिए.

विचार गोष्ठी में उप विकास आयुक्त के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, प्रभारी पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत एवं अन्य समाहरणालय के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Exit mobile version