Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आम जनता के लिए हेलमेट, पुलिस वालों की तो बल्ले बल्ले!

छपरा: जिले की आरक्षी अधीक्षक और उनके अधीन के पुलिस पदाधिकारी आम जनता के हेलमेट नही लगाने और ट्रिपल लोड बाइक चलाने पर ट्रैफिक नियमों के अनुसार चालान काटते है.

शहर के लगभग सभी चौक चौराहों के अलावे सभी थानों को इस बाबत आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. लेकिन यह बातें शायद आम जनता पर ही लागू होती है क्योंकि पुलिस तो पुलिस होती है उनका काम इस चित्र को देखकर लगता है कि शायद चालान उनके लिए नही बना है और ना ही वह फाइन भरने के लिए हैं.

सोमवार की दोपहर आरक्षी अधीक्षक के आवास के ठीक सामने कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोड सवार होकर पुलिस कर्मी वारंटी के साथ मज़े से जा रहे थे. इन्हें ना कोई रोकने वाला था और ना ही ट्रिपल लोड या बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का इनके अंदर डर दिख रहा था.

यह तो निश्चित था कि यह पुलिस कर्मी ग्रमीण क्षेत्र के थे और इन्हें दूर जाना था.लेकिन इनका मनोबल काफी ऊंचा था यही कारण है एक तो बिना हेलमेट और दूजे ट्रिपल लोड आराम से चलते जा रहे थे. हालांकि पिछले कई दिनों में जिस प्रकार शहर में हेलमेट लगाने वाले  वाहन चालकों की संख्या बढ़ी है उनमें शहरी क्षेत्र के पुलिस बलों का भी सहयोग रहा है.

Exit mobile version