Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देसी हीटर दे रहा ठंडी में गर्मी का अहसास

छपरा: ठण्ड अपने चरम पर है. धुप और छांव की आँख मिचौली से कभी गर्मी की अनुभूति तो कभी अत्यधिक ठण्ड का अहसास लोगों की अपनी पहचान जरुर करा दे रहा है. दिनों-दिन बढ़ रही ठण्ड से बाज़ारों में रूम हीटर और गीजर की मांग बढ़ गयी है.

 

फोटो: रूम हीटर

उच्च तथा मध्यम वर्गीय परिवार जहाँ गीजर और रूम हीटर की खरीददारी कर ठण्ड को दूर भगाने का प्रयास कर रहे है. वहीँ निम्न वर्गीय परिवार अपने देसी हीटर के सहारे ही ठण्ड से राहत पाने की जुगाड़ में है. जिसके कारण कोयले और लकड़ियों के दाम भी आसमान छू रहे है. इसके अलावे लकड़ी के चूर्ण, केरोसिन तेल की मांग भी बढ़ गयी है.

बाज़ारों में रूम हीटर 750 रूपये से लेकर 5000 रूपये में मिल रहा है वहीं 2 हज़ार रूपये से लेकर 20 हज़ार रूपये तक के गीजर बाज़ारों में उपलब्ध है. हालाँकि इनका मूल्य पानी की छमता के आधार पर निर्धारित होता है.

इसके अलावे लकड़ी 8 रूपये प्रति किलो, कोयला 100 रूपये किलो, लकड़ी चूर्ण 100 रूपये में 40 किलो बिक रही है. जिसकी जैसी पहुँच है वह इन माध्यमों का उपयोग कर रहा है. ठण्ड में मौसम में राहत पाने के लिए अभी उपाय करते नज़र आ रहे है.    

Exit mobile version