Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्वास्थ्य मंत्री ने फोन उठाकर उपाधीक्षक से कहा, not functional

Chhapra: सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने अस्पताल के सभी वार्डों, चिकित्सक कक्ष, दवा भंडार और अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य मंत्री निरीक्षण के दौरान जब आपातकालीन वार्ड के चिकित्सक कक्ष में पहुंचे तो उन्होंने वहां रखे फ्रिज को खोल के देखा. फिर उसके ऊपर रखे टेलिफोन को उठाया. टेलिफोन में डायल टोन ना होने पर उन्होंने उपाधीक्षक डॉ शम्भूनाथ सिंह को बुलाया और कहा कि डीएस साहब “these are not functional”. शम्भुनाथ सिंह भी वहां आये और उन्होंने भी देखा. उनके पास उसे जल्द ठीक कराने के सिवाय कोई जबाब नहीं था.

इसे भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

शौचालय में बंद था ताला 

स्वास्थ्य मंत्री इसके बाद अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे. शौचालय में ताला लगा देख उन्होंने कर्मियों से चाबी लाने की बात कही पर चाबी नही आने पर वहाँ से चल दिए.

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के उपाधीक्षक और कर्मियों को 10 दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही.

इस दौरान उनके साथ विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version