Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बच्चों का स्वास्थ्य सरकार की पहली प्राथमिकता: आयुक्त

छपरा: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आर्य कन्या विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन आयुक्त प्रभात शंकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया. 

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आर्य कन्या विद्यालय में कार्यक्रम का उदघाटन आयुक्त प्रभात शंकर ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

Posted by Chhapra Today on Wednesday, February 10, 2016

 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है. जिस प्रकार पोलियो के उन्मूलन के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाये गए ठीक उसी प्रकार बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए सरकार ने कदम उठाया है. जिसकी आज विधिवत शुरुआत हुई है. इस के बाद 15 को भी दवा दी जायेगी. ताकि कोई बच्चा छूटे नहीं. इस कार्य में सभी स्वास्थ्य कर्मी लगे है. हम शत प्रतिशत सफल होंगे.

इस अवसर पर उन्होंने कुछ बच्चियों को दवा खिला कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, डॉ जय श्री प्रसाद आदि मौजूद थे.

Exit mobile version