Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शहर के प्रधान डाकघर में ना सीसीटीवी है और ना सुरक्षाकर्मी

छपरा: जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं और बैंक में लूट के बाद बैंक, दुकान से लेकर सरकारी कार्यालयों तक मे सीसीटीवी लगाने का आग्रह जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया था.

ख़ासकर उन जगहों पर अनिवार्य और विशेष रूप से सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया गया था जहाँ पैसे के लेंन देंन तथा लोगों की भीड़ ज्यादा होती है.

लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर शहर का प्रधान डाकघर में अब तक ना सीसीटीवी लग पाया है और ना ही कोई सुरक्षा कर्मी तैनात है.

मॉडल डाकघर में शुमार इस डाकघर में सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नही है जिससे यहाँ आने वाले लोग और यहाँ के कर्मी अपने को किसी आपराधिक वारदात के समय सुरक्षित महसूस कर सकें.

मुख्य डाकघर में प्रतिदिन लाखों रुपये की लेनदेन होती है. पत्रों के निबंधन और स्पीड पोस्ट के अलावे अन्य कई कार्यो को लेकर शहर से गांव तक के हजारों लोग प्रतिदिन यहाँ आते है और लाइन में लग कर काम करवाते है.

लेकिन इनकी सुविधा और सुरक्षा को लेकर परिसर में पुलिस बल तो दूर होमगार्ड का एक जवान भी नही दिखता.

भीड़ भाड़ में जनता खुद ही एकदूसरे से उलझती है और खुद ही उसका निदान भी करती है.हालांकि डाकघर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत होता है इस प्रश्न को लेकर उनके अपने विभागीय उत्तर है. लेकिन जनहित और कर्मचारियों के हित में सुरक्षा व्यस्था की जिम्मेवारी कार्यालय प्रधान की बनती है.

Exit mobile version