Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं रखती हरतालिका तीज व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त

Chhapra: हरतालिका तीज व्रत शुक्रवार को है. गुरुवार को नहाय खाय के साथ यह व्रत शुरू हो गया. हरितालिका तीज व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. हरितालिका व्रत साल 2020 में 21 अगस्त दिन शुक्रवार को रखा जाएगा. यह व्रत सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. गुरुवार को सुबह 6 बजकर 18 मिनट से द्वितीया तिथि प्रारंभ होकर रात 4 बजकर 14 मिनट तक रहेगा, जिसमें महिलाएं पूरे दिन समयानुसार नहाय खाय का कार्य कर सकती हैं.

क्या है हरतालिका तीज का शुभ मुहूर्त
सुहागिनों का त्योहार हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह 21 अगस्त को है. सुबह 5.54 बजे से 8.30 मिनट तक का शुभ मुहूर्त है. तालिका तीज व्रत को प्रदोषकाल में किया जाता है. इस दिन घर में मिट्टी या बालू से भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूजा होती है. सुहागिनें सोलह शृंगार के साथ मां पार्वती अखंड सुहाग का वरदान मांगती हैं.

Exit mobile version