Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हनुमज्जयंती समारोह में प्रवचन माला का हुआ शुभारम्भ

छपरा: शहर के मारूतिमानस मंदिर के प्रांगन में चल रहे हनुमज्जयंती समारोह के 49वें वार्षिक अधिवेशन में शुक्रवार से प्रवचनमाला की शुरुआत हो गयी. प्रवचन माला का उद्घाटन काशी के संत महामण्डलेश्वर श्री बालकदास जी महाराज ने किया.

जयंती समारोह में इस बार देश के विभिन्न राज्यों से आये ख्याति प्राप्त संतो के द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. प्रवचन के लिए आने वाले प्रवचनकर्ताओं में रामभद्राचार्य जी (चित्रकूट), सुश्री प्रज्ञा भारती ‘पंछी देवी (हरदोई), भरतदास जी (वृन्दावन), श्रीमती हीरामणि (काशी), शिवकांत मिश्र ( काशी), वैराज्ञानंद परमहंस (खलीलाबाद), कृष्णा त्रिपाठी ‘रामायणी’ (काशी), योगेश पराशर (दिल्ली), विद्याभूषण कवि जी (छपरा) तथा शिववचन जी (आमी) शामिल है.

समारोह समिति द्वारा इस आयोजन को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है. 11 दिनों तक चलने वाले इस भव्य समारोह में सारण के अलावा आसपास के जिले से भी हजारो श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं. मंदिर के प्रांगन में मेला भी लगाया गया है. जहाँ विभिन्न तरह की धार्मिक, अध्यात्मिक पुस्तकों के साथ साथ अन्य सामानों की बिक्री हो रही है.

Exit mobile version