Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भक्तिमय हुआ शहर, हनुमज्जयंती जयंती समारोह आज से शुरू

छपरा: शहर में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला हनुमज्जयंती समारोह का 49वाँ अधिवेशन आज से शुरू होगा. मारूति मानस मंदिर में जयंती समारोह का आयोजन 29 अक्तूबर तक चलेगा.

हनुमज्जयंती समारोह समारोह में देश के विभिन्न स्थानों से प्रवचनकर्ता पहुंचते है. प्रवचन माला का उद्घाटन 21 अक्तूबर को महामंडलेश्वर बालकदास जी महाराज के प्रवचन माला से होगा. 

जयंती समारोह का शुभारम्भ आज से श्री रामार्चा पूजन एवं कथा के साथ होगा. शाम में संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा.

समारोह में रामानंदाचार्य जी, चित्रकूट, बालकदास जी काशी, प्रज्ञा भारती गिरी (पंछी देवी), हरदोई, भारत दास जी, वृन्दावन, हीरामणि जी, शिवकांत मिश्र, काशी, वैराग्यानंद जी परमहंस, खलीलाबाद, कृष्णानंद त्रिपाठी, काशी, योगेश पराशर, दिल्ली, विद्याभूषण ‘कवि जी’, छपरा और शिववचन जी, अम्बिका स्थान से प्रवचन के लिए पहुंचेंगे. 

जयंती समारोह के बाद 30 अक्तूबर को हनुमान जी की शोभयात्रा निकाली जाएगी.

हनुमज्जयंती समारोह में प्रवचन सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इस दौरान शहर का वातावरण भक्तिमय हो जाता है.

Exit mobile version