Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रकाश पर्व के प्रचार प्रसार के लिए शहर में लगाये गए होर्डिंग

छपरा: सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की 350 वें प्रकाश उत्सव का आयोजन पटना में 1 से 5 जनवरी को होने जा रहा है. राज्य सरकार के द्वारा इस आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है. एक ओर जहाँ पटना में भव्य तैयारी की गयी है वही दूसरी ओर अन्य जिलों में इसके प्रचार प्रसार के लिए जगह जगह होर्डिंग आदि लगायी गयी है.

छपरा शहर के कई जगहों पर भी ऐसे होर्डिंग देखे जा सकते है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि प्रकाश पर्व के भव्य आयोजन में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार के निर्देश पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिसको लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा होर्डिंग्स लगाये गए है. 

आपको बता दें कि इस आयोजन में भाग लेने देश विदेश से लाखों सिख श्रद्धालु पटना पहुंचेंगे.

Exit mobile version