Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु दक्षिणा उत्सव का हुआ आयोजन

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों एवं आचार्य -बंधु भगिनी के बीच गुरु शिष्यो के संबंधों का पाठ पढ़ाया गया. आधुनिक युग में गुरु शिष्य परंपरा के निर्वहन करने के विभिन्न तरीकों पर जोड़ दिया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी हरि प्रकाश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास ने भैया बहनों को गुरु दक्षिणा के महत्वों को विभिन्न उदाहरणों के द्वारा बताया गया. उन्होंने बताया कि विद्या भारती के अंतर्गत गुरु दक्षिणा का प्रयोग राष्ट्र निर्माण में किया जाता है. इस दक्षिणा से विद्या भारती द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के अलावा अन्य राष्ट्र हित का कार्य भी किया जाता हैं. इसके बाद विद्यालय के उत्सव
प्रमुख दिलीप ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताया. कार्यक्रम का समापन भैया बहनों के गुरु दक्षिणा के समर्पण के बाद हुआ.

Exit mobile version