Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा किया जाएगा भव्य झांकी का प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा किया जाएगा भव्य झांकी का प्रदर्शन

Chhapra: गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा भव्य झांकी का प्रर्दशन किया जाएगा। विभागीय झांकियां को और भव्यता प्रदान करने के लिए उप विकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी कि अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कि गयी। उप विकास आयुक्त के द्वारा समिति के सदस्यों को झांकी की भव्यता हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम में अभी भाषण के उपरांत झांकी का आयोजन किया जाता है। बताया गया कि विभिन्न विभागों के द्वारा जल-जीवन-हरियाली, शराब बंदी, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, बाल-विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन, सात निश्चय, शिक्षक नियुक्ति आदि सरकार के प्रमुख जनपयोगी योजनाओं की आकर्षक झाँकी को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जायेगा।

झाँकी प्रदर्शन में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वालों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम में झांकी का प्रदर्शन होने के उपरांत सभी झांकी कतार पूर्वक राजेंद्र स्टेडियम से थाना चौक, नगर पालिका चौक होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

उप विकास आयुक्त द्वारा समिति के सदस्यों से दिनांक 20.01.2024 के पूर्व विभिन्न विभागों झाँकी हेतु संकल्पना प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि दिनांक 22 जनवरी 2024 तक सभी प्रस्तावों को देखकर झाँकी संबंधी अंतिम निर्णय लिया जा सके। उप विकास आयुक्त द्वारा समिति के सदस्यों से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Exit mobile version