Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महाशिवरात्रि: राम जानकी मंदिर समिति द्वारा भव्य शिव बारात शोभा यात्रा का होगा आयोजन, जानिए रूट

Chhapra: प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य शिव बारात शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। ये शोभा-यात्रा प्राचीन मंदिर ( श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से प्रारम्भ होकर निर्धारित मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पर सम्पन्न होती है। उक्त शोभा यात्रा में कई मनोरम झाकियाँ इत्यादि शामिल रहती है। यह आयोजन शहर के लिए आस्था एवं गौरव का विषय है जिसमें सभी समुदाय के लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ शोभायात्रा में भाग लेते हैं, जिसमें भक्तगण गाजे-बाजे, हाथी, घोड़े, ऊट, भजन कीर्तन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भाग लेते है।

उक्त पावन अवसर पर समिति द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिव बारात शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर प्रोटोकोल का पालन करते हुए शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शोभा यात्रा का मार्ग तय किया गया है, जो श्री राम जानकी मंदिर से प्रातः 10:30 पूर्वाहन में प्रस्थान कर मालखाना चौक, महमूद चौक, दहियावाँ, नारायण चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, दारोगा राय चौक, भगवान बाजार चौक, गुदरी राजेन्द्र कॉलेज मोड, बुटी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, बहुरिया कोठी, अस्पताल चौक होते हुए संध्या-08:30 बजे अपराहन में पुनः श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचकर समापन होगी।

Exit mobile version