Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण स्नातक चुनाव: नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 20 तक भर सकेंगे पर्चा

छपरा: विधान परिषद् के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की अधिसूचना निर्वाची पदाधिकारी सह सारण के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने जारी कर दी. इसके साथ ही नामांकन करने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.

नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होकर 20 फरवरी (सोमवार) तक चलेगी. अभ्यर्थी 23 फ़रवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. स्नातक मतदाता 9 मार्च को मतदान करेंगे और 15 मार्च को मतगणना होगी.

स्नातक चुनाव का कार्यक्रम
नामांकन: 13 से 20 फ़रवरी तक
नामाकन पत्रों की संवीक्षा: 21 फ़रवरी
अभ्यर्थियों की नाम वापसी: 23 फ़रवरी
मतदान की तिथि: 9 मार्च
मतगणना: 15 मार्च

जिलावार स्नातक वोटर
पश्चिमी चंपारण: 10,903
पूर्वी चंपारण: 14,994
गोपालगंज: 13,798
सीवान: 19,108
सारण: 11,354

पांच जिलों में बनाये गए मतदान केंद्र
पश्चिमी चंपारण: 20
पूर्वी चंपारण: 38
गोपालगंज: 18
सीवान: 28
सारण: 39

Exit mobile version