Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्नातक निर्वाचन: ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने किया नामांकन

छपरा: सारण स्नात्तक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने नामांकन किया. उन्होंने 3-सारण स्नात्तक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के समक्ष अपने नामांकन का पर्चा दो सेटों में दाखिल किया.

नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं के समक्ष अपने द्वारा किये गए शैक्षणिक कार्यों के आधार पर वोट मांगने जा रहा हूँ. सभी से उनके पास जाकर मिल रहा हूँ न कि उनको अपने पास बुलाकर.

यहाँ देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि चुनाव में ‘समान कार्य समान वेतन’, अनुकम्पा के आधार पर नियोजित शिक्षक की बजाय नियमित शिक्षक की नियुक्ति जैसे मुख्य मुद्दे होंगे. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के सभी जिलों में वकालत की पढाई शुरू करने के लिए प्रयास करने की बात कही. उन्होंने अप्रशिक्षित शिक्षकों को जल्द से जल्द प्रशिक्षित करने को कहा जिससे कि विद्यालयों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों से है. बावजूद इसके इस बार कई मिथक टूटेंगे.

Exit mobile version