Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सरकार भयभीत होकर शिक्षको पर मुकदमा करवा रही है: समरेंद्र

Chhapra: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 17वे दिन भी जारी है. शिक्षक अपनी मांग को लेकर शहर से लेकर गांव तक धरने पर बैठे है. बुधवार को नगरपालिका चौक पर प्राम्भिक शिक्षक धरने पर बैठकर सरकार से अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की.धरने को सम्बोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की एकता से सरकार भयभीत है. सरकार शिक्षको पर मुकदमा करवा रही है. जिससे कि शिक्षक डर जाए और हड़ताल से हट जाए लेकिन शिक्षको की एकता को मैं सलाम करता हूँ.श्री सिंह ने बताया कि जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तब तक शिक्षक डटे रहेंगे. इसके अलावे सभा को संजय राय, राजू सिंह, सूर्यदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद राय, राकेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक नेताओ ने सम्बोधित किया. इस मौके पर सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

 

Exit mobile version