Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षकों के हक में सरकार ने लिया बड़ा फ़ैसला

Chhapra: शिक्षकों द्वारा खुले में शौच करने वालों की निगरानी करने के आदेश को राज्य सरकार ने वापस ले लिया है. विगत दिनों शिक्षकों को खुले में शौच करने वाले लोगों की पहचान करने एवं उनके साथ सेल्फी लेकर केंद्र सरकार को भेजने का आदेश जारी किया गया था.

कई जिलों में इस आदेश के पालन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी.

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर राज्य सरकार के इस आदेश के बाद शिक्षक संघों ने इसका पुरजोर विरोध किया. वही इस मुद्दे पर सरकार की किरकिरी भी खूब उड़ी.

शिक्षक के पद एवं गरिमा को लेकर कई जगह पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन तक की योजना बन गई थी.

सरकार के द्वारा अपने आदेश को वापस लेने की घोषणा के बाद शिक्षक संघ ने सरकार को धन्यवाद दिया है. संघ के नेताओं का कहना है कि सरकार शिक्षकों के प्रति अपनी मनोदशा को बदले. वह शिक्षक को सिर्फ पठन-पाठन के कार्यों में ही नियुक्त करें.

इस तरह के कार्यों से शिक्षकों की अस्मिता को ठेस पहुंचती है और समाज में शिक्षकों के प्रति गलत संदेश पहुंचता है.

Exit mobile version