Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

17 अप्रैल से चलेगी गोरखपुर से सियालदह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-सियालदह -गोरखपुर एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत् किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा ।

03131 सियालदह-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अप्रैल में 17 एवं 24, मई में 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून में 05, 12, 19 एवं 26 को चलायी जाएगी जो

सियालदह से 23:55 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन

वर्धमान से 01:37 बजे,

दुर्गापुर से 02:28 बजे,

आसनसोल से 03:20 बजे,

चितरंजन से 03:47 बजे,

मधुपुर 04:50 बजे,

जसीडिह से 05:30 बजे,

झाझा से 06:35 बजे,

क्यूल से 07:18 बजे,

बरौनी से 08:50 बजे,

शाहपुर पटौरी से 09:42,

हाजीपुर से 10:45 बजे,

छपरा से 12:10/12:15 बजे,

सीवान से 13:15/13:20 बजे,

भटनी से 13:40/13:42 बजे छुटकर 17:30 बजे

गोरखपुर पहुँचेगी

03132 गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अप्रैल में 18 एवं 25 को, मई में 02,09,16,23 एवं 30 को तथा जून में 06,13,20 एवं 27 को चलाई जाएगी जो

गोरखपुर से 19:05 बजे प्रस्थान कर

भटनी से 20:10/20:15 बजे,

सीवान 21:10/21:15 बजे,

छपरा से 22:45/22:50 बजे दूसरे दिन

हाजीपुर से 00:20 बजे,

शाहपुर पटौरी से 01:07 बजे,

बरौनी 02:20 बजे,क्यूल से 03:42 बजे,

झाझा से 05:05 बजे,

जसीडिह से 05:49 बजे,

मधुपुर से 06:16 बजे,

चितरंजन से 07:11 बजे,

आसनसोल से 08:37 बजे,

दुर्गापुर से 09:10 बजे,

वर्धमान से 10:45 बजे छुटकर 13:15 बजे सियालदह पहुँचेगी

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06,स्लीपर श्रेणी के 10,एसएलआरडी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

Exit mobile version