Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गोरखपुर-सीवान-छपरा रूट पर 31 मार्च तक ये ट्रेनें हुई रद्द, देखिये सूची

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे ने घने कोहरे व खराब मौसम को देखते हुए गोरखपुर-सीवान-छपरा रूट से होकर चलनेवाली 21 ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया है. पहले इन ट्रेनों को 29 फरवरी तक निरस्त किया गया था. खराब मौसम व कोहरे को देखते हुए निरस्तीकरण की अवधि अब 31 मार्च तक बढ़ा दी गयी है.
पूर्वोत्तर रेलवे ने जिन ट्रेनों को 31 मार्च तक निरस्त किया है, उनमें छह ट्रेनें दैनिक और 15 ट्रेनें साप्ताहिक शामिल हैं. दैनिक ट्रेनों में, छपरा-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस, नौतनवा- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, अंबाला- बरौनी अंबाला एक्सप्रेस, बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस व जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे ने आंशिक रूप से 15 ट्रेनों को तिथिवार निरस्त किया है. इनमें लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस को 04, 11, 18 व 25 मार्च को, बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को 03, 10, 17, 24 व 31 मार्च को निरस्त किया है. इसी तरह रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को 05, 12, 19 व 26 मार्च को व आनंद बिहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस को 06, 13, 20 व 27 मार्च को निरस्त किया गया है.
जाने कौन-कौन सी ट्रेन कब है निरस्त 
न्यू जलपाइगुड़ी-दिल्ली एक्सप्रेस – 03,10,17, 24 व 31 मार्च
कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस – 05, 12, 19 व 26 मार्च
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस – 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 मार्च
गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस- 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25 व 27 मार्च
Exit mobile version