Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन और कचहरी के बीच बिछेगी एक और रनिंग रेल लाइन, पार्सल के लिए बनेगा पाथ वे

Chhapra: छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी के बीच तिहरीकरण का कार्य किया जाएगा. इसके लिए इन दोनों स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा. शुक्रवार को छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे में जीएम राजीव अग्रवाल ने बताया कि छपरा जं के फुट ओवर ब्रिज के एक्सटेंशन एवं पार्सल हेतु पाथ वे बनाने का निर्देश दिया.

बाईपास लाइन के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश:

उन्होंने छपरा कचहरी एवं छपरा जं के मध्य तीसरी रनिंग लाइन को शीघ्र बिछाने का निर्देश दिया. साथ ही साथ उन्होंने छपरा ग्रामीण एवं खैरा के बीच निर्माणाधीन बाई पास लाइन तीव्रता से बिछाने का निर्देश दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मांझी में निर्माणधिन  पुल का निरीक्षण 

इसके उपरांत महाप्रबंधक श्री अग्रवाल अधिकारियों समेत अपने निरीक्षण यान से मांझी पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छपरा बलिया रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने निर्माणधीन पुल का भी गहन निरीक्षण किया. दुपरांत फेफना-इंदारा खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरक्षण करने हेतु रवाना हो गए.

Exit mobile version