Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रेलमंत्री के आगमन के पूर्व NER के जीएम ने किया छपरा जंक्शन व कचहरी का निरीक्षण

छपरा: रेलमंत्री सुरेश प्रभु आगामी 17 अप्रैल को छपरा में रेलवे के कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. रेलमंत्री के आगमन के पूर्व शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी और मंडल रेल प्रबंधक एसके कश्यप ने छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े: छपरा में कई रेल योजनाओं का 17 को उद्घाटन करेंगे रेलमंत्री

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में महाप्रबंधक ने बताया कि छपरा में कई रेल योजनाओं का 17 को रेलमंत्री उद्घाटन करेंगे. रेलमंत्री छपरा कचहरी-थावे अमान परिवर्तन, छपरा ग्रामीण स्टेशन एवं गुड्स शेड, छपरा कचहरी-छपरा ग्रामीण के मध्य समपार संख्या 45 ए पर नवनिर्मित सड़क उपरिगामी पुल का उद्घाटन करेंगे. वही छपरा जंक्शन स्टेशन पर वाई फाई सुविधा, एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण और छपरा जंक्शन पर द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास करेंगे.

Exit mobile version