Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

30 जून तक करा लें अपना जीवन प्रमाणीकरण, अन्यथा पेंशन भुगतान हो जाएगा बंद: जिलाधिकारी

30 जून तक करा लें अपना जीवन प्रमाणीकरण, अन्यथा पेंशन भुगतान हो जाएगा बंद: जिलाधिकारी

Chhapra: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वैसे लाभुकगण जिन्होंने अबतक अपना जीवन प्रमाणीकरण नही कराया है, उन्हें बिहार सरकार के द्वारा अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 30 जून 2022 तक का समय निर्धारित कर दिया है। अतएव सभी पेंशनधारी अपना जीवन प्रमाणीकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करें अन्यथा पेंशन भुगतान से वंचित रहना पर सकता है।

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा बताया गया कि सारण जिला अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विभाग द्वारा माह फरवरी 2022 से सिर्फ प्रमाणीकृत पेंशनधारियों को पेंशन भुगतान का निर्णय लिया गया है। जिले में अबतक 110552 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। वैसे पेंशनधारी जिनका पेंशन भुगतान जीवन प्रमाणीकरण के कारण लंबित है उनका भौतिक सत्यापन/प्रमाणीकरण 01 जून से 30 जून 2022 तक अभियान चलाकर किया जाएगा ताकि पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण शत-प्रतिशत किया जा सके। सभी प्रखंडों को प्रखंडवार जीवन प्रमाणीकरण हेतु लंबित पेंशनधारियों की संख्या और सूची उपलब्ध करा दी गयी है।

लंबित पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण के संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे प्रखंडवार उपलब्ध करायी गयी जीवन प्रमाणीकरण हेतु लंबित

पेंशनधारियों की सूची को विकास मित्र, पंचायत सचिव, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गहन समीक्षा करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि सभी पेंशनधारियों को इसकी जानकारी दी जाए कि जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करा लें ताकि उनके पेंशन का नियमित भुगतान किया जा सके।

Exit mobile version